ताजा ख़बरेंदेश
विधायक सीताराम की तबीयत खराब होने से 105 विधायक सकते में

शिवपुरी जिले के श्योपुर विधायक और आदीवासी नेता सीताराम आदिवासी की अचानक तबीयत खराब होने के बाद वे स्वास्थ्य विभाग से इलाज करवा कर होम आइसोलेशन में रह रहे हैं ।
श्योपुर के जिला अस्पताल ने उनकी कोरोना जांच करके सैंपल ग्वालियर स्थित वीडियो में भेजा है रिपोर्ट का इंतजार है आपको बता दें सीताराम आदिवासी ने उनके स्वास्थ्य खराब होने के बाद जो लक्षण बताए हैं वह सारे लक्षण कोरोनावायरस से मिलते जुलते हैं ऐसे में उनको को रोना संदिग्ध माना जा रहा है सीताराम की रिपोर्ट आने तक भाजपा के 105 विधायक सकते में है जो उनके साथ गुरु गम और सीहोर में रुके हुए थे